फौजी भतीजे को ट्रेन में चढ़ाने आई महिला की समझौता एक्सप्रैस के नीचे आने से मौत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 11:53 AM (IST)

जालंधर  (महेश): फौजी भतीजे को कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ाने आई महिला की समझौता एक्सप्रैस ट्रेन के नीचे आ जाने से मौत हो गई। रेलवे पुलिस चौकी (जी.आर.पी.) जालंधर कैंट के प्रभारी शाम सुंदर व मनजीत सिंह हैड-कांस्टेबल ने बताया कि सोमवार रात को जालंधर कैंट से किरपाल नामक फौजी ने अजमेर के लिए पूजा एक्सप्रैस ट्रेन पकडऩी थी। किरपाल अजमेर में तैनात है। उसे चढ़ाने के लिए उसके चाचा प्रकाश मसीह, चाची बच्चो मसीह तथा परिवार के अन्य लोग गुरदासपुर से जालंधर कैंट स्टेशन पर आए हुए थे। ट्रेन के आने का समय 9.45 बजे था जोकि प्लेटफार्म नं. 1 पर आनी थी। किरपाल के साथ आए सभी रिश्तेदार को लाइनें क्रास कर प्लेटफार्म नं. 1 पर रात 9.30 बजे पहुंच गए लेकिन किरपाल की चाची बच्चो (45) पीछे रह गई जो कि उसी दौरान आई ट्रेन समझौता एक्सप्रैस (अटारी-दिल्ली) के नीचे आ गई और बुरी तरह कुचले जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे को देख मृतका का पति व अन्य रिश्तेदार घबराहट में आ गए। चाची की अचानक हुई मौत के कारण फौजी किरपाल भी अपनी ड्यूटी पर नहीं जा सका।  रेलवे पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए मृतका बच्चो निवासी गांव बलवंडा (गुरदासपुर) का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका शव आज बाद दोपहर उसके परिजनों को सौंप दिया है।  

Punjab Kesari