कोरोना टेस्टिंग में जालंधर पहले नंबर पर, अब तक किए 2253 परीक्षण

punjabkesari.in Tuesday, Apr 28, 2020 - 05:02 PM (IST)

जालंधर (चोपड़ा): कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 20 प्रतिशत संदिग्ध कोरोना रोगियों का परीक्षण करके जालंधर जिला सबसे पहले नंबर पर आ गया है। मिली जानकारी अनुसार, 26 अप्रैल तक पंजाब के 22 जिलों में कोरोना वायरस के लिए 12,064 परीक्षण किए गए हैं। इनमें से सिर्फ जालंधर ने ही 2253 किए है।  

कोरोना टेस्टिंग इन जिलों में इतनी हो चुकी है 

जालंधर- 2253
लुधियाना- 1596
साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) -1184
संगरूर - 890
पठानकोट- 788
शहीद भगत सिंह नगर 785
अमृतसर —723
गुरदासपुर 8 583
मोगा - 578 
पटियाला - 563
तरनतारन- 453 
भटिंडा- 436
होशियारपुर - 415
फ़िरोज़पुर - 406
मनसा- 400
फरीदकोट- 378
फतेहगढ़ साहिब- 365
फाजिल्का- 357
कपूरथला-357
श्री मुक्तसर साहिब- 346
बरनाला -263
रूपनगर - 198 

सिविल अस्पताल चिकित्सा अध्यक्ष  डाॅ हरिंदर सिंह और महामारी विज्ञान नागरिक अस्पताल जालंधर के डॉ सोभना ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका बड़े पैमाने पर परीक्षण करना है। उन्होंने कहा कि अगर इसे समय पर नहीं किया जाता तो इसका बहुत बुरा असर पड़ता। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि परीक्षण और संपर्क पहचान अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि कोरोना वायरस जिले से पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाता।

Edited By

Tania pathak