जालंधर-पठानकोट हाईवे पर आपस में टकराई 3 गाड़ियां, जानें मौके के हालात
punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 11:55 AM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर में भयानक हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में सेना की गाड़ी, टिप्पर और एक अन्य गाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। यह हादसा जालंधर पठानकोट हाईवे पर अड्डा रायपुर रसूलपुर के पास हुआ बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची। इस घटना दौरान हादसे के शिकार लोगों को चोटें भी आई हैं।
बताया जा रहा है कि सेना की जिप्सी जालंधर से भोगपुर की ओर जा रही थी तो उनके पीछे एंडेवर गाड़ी आ रही थी जो अपना संतुलन खो बैठी और सेनी की जिप्सी के पीछे टकरा गई और इस दौरान जिप्सी अनियंत्रित होकर टिप्पर के बीच लगी। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। सड़क सुरक्षा फोर्स ने गाड़ियों को एक साइड करवाया जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को राहत मिली। यह जानकारी सड़क सुरक्षा फोर्स के प्रभारी ए.एस.आई. रणधीर सिंह ने दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here