Jalandhar : चोरी और ड्रग तस्करी के मामलों में पुलिस का  Action, दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 08:04 PM (IST)

जालंधर : चोरी और ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर ग्रामीण पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी और ड्रग तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामदगी में 03 चोरी की मोटरसाइकिलें, 06 मोबाइल फोन, 10 ग्राम हेरोइन और 105 मादक गोलियां शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रूरका खुर्द के निवासी अशोक संधू और रूरका खुर्द के ही चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी के रूप में हुई है। दोनों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है और वे जिले भर में कई अपराधों में शामिल रहे हैं।

पहले मामले में गोराया पुलिस ने आरोपी अशोक संधू को दलेवाल रेलवे गेट के पास से गिरफ्तार किया है, उसके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिलें और 06 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। वहीं दूसरे मामले में चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी को धुलेटा गांव के पास से गिरफ्तार किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News