नशा तस्करों पर जालंधर पुलिस का Action, 2 आरोपी हेरोइन व नशीली गोलियों सहित काबू

punjabkesari.in Friday, Aug 09, 2024 - 10:30 PM (IST)

जालंधर : जालंधर पुलिस ने नशे के खिलाफ शिकंजा कसते हुए 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कुलदीप उर्फ रिक्की पुत्र गुरदेव निवासी काला बकरा भोगपुर और दूसरे की पहचान जतिंद्र पुत्र सरदारी लाल निवासी शाहकोट जालंधर के रूप में हुई है।

इस बारे जानकारी देते पुलिस का कहना है कि 7 अगस्त को थाना भोगपुर ने नाकाबंदी की हुई थी तो इस दौरान आरोपी कुलदीप पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने तुरन्त हरकत में आते हुए आरोपी को काबू कर लिया। तलाशी दौरान आरोपी से 4.28 ग्राम हेरोइन और 100 नशीली गोलियां बरामद की गईं। इसी तरह से एक अन्य कार्रवाई के दौरान थाना शाहकोट की पुलिस टीम ने मोहल्ला बागावाल निवासी जतिंद्र को नशीली गोलियों  सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News