दिवाली पर हुए धमाके की गुत्थी सुलझी, विस्फोटक रखने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 06:24 PM (IST)

जालंधर (वरुण, सुनील): दिवाली की रात को बाबा मोहन दास नगर में बारूद से भरी बोरी को आग लगने से हुए धमाके की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जिस शख्स ने नकली पिस्तौलों में इस्तेमाल होने वाली गोलियों को बोरी में भरकर प्लाॅट में छुपाकर रखे थे उसे सीआईए स्टाफ-1 और थाना-1 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह उर्फ गोरा पुत्र खजान सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपी ने बताया कि वह करीब 15 सालों से पटाखों और चाइनीज डोर/पतंगों का काम करता है। बता दें कि आरोपी पर पहले भी मामले दर्ज हैं।

गौरतलब है कि दिवाली की रात करीब दस बजे जब पूरा शहर उत्सवी माहौल में रंग चुका था, उसी वक्त वेरका मिल्क प्लांट के साथ लगते बाबा मोहन दास नगर में पटाखों के शोर में जबरदस्त धमाके से अफरातफरी मच गई थी। धमाके से लोगों के घरों की खिड़कियों और बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तक टूट गए थे। शुरूआती छानबीन के दौरान इस घटना को आतंकी गतिविधियों से जोड़ कर देखा जा रहा था। पंजाब में आतंकी घटनाओं के इनपुट होने के कारण सुरक्षा एजेंसियां कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती हैं, जिसके चलते सोमवार सुबह से ही मुस्तैदी से घटनाक्रम की बारीकी से छानबीन की जा रही थी। जांच में पाया गया है कि टॉय पिस्टल के छोटे बुलेटनुमा बम से भरी बोरी में आग लगने से यह धमाका हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News