Jalandhar Police ने नशा तस्करी व्यापार का किया पर्दाफाश, Heroin सहित व्यक्ति काबू

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 12:59 PM (IST)

जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने हेरोइन तस्करी में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर जालंधर के गांव काकी गुरुद्वारा साहिब के पास जाल बिछाया हुआ था। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजपाल उर्फ ​​पाली पुत्र गुरमीतपाल निवासी एच 01/01, रविदास कॉलोनी, जालंधर को रोका। 

कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने 52 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसके संबंध में थाना रामा मंडी, जालंधर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-61-85 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 34 दिनांक 14.02.2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच से पता चला कि पाली एक बड़े नशा तस्करी अभियान में शामिल था। आरोपी के कबूलनामे के आधार पर पुलिस टीम ने जालंधर के गांव डल्लवां के निकट एक ठिकाने से 206 ग्राम हेरोइन बरामद की। कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस क्षेत्र में व्यापक नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने तथा आगे की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए संदिग्ध से अधिक जानकारी एकत्र कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News