Jalandhar : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघना करने वालों की खैर नहीं! इन स्थानों पर पुलिस ने की विशेष नाकाबंदी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 05:42 PM (IST)

जालंधर : समाज विरोधी तत्वों को रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 6 और 9 दिसंबर, को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और ईव-टीजिंग को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इसका नेतृत्व आई.पी.एस. ए.सी.पी. ऋषभ भोला ने किया।

यह अभियान दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच विभिन्न स्थानों पर चलाया गया, जिसमें डीएवीआईईटी कॉलेज, कबीर नगर और दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज शामिल थे। इसका संचालन एसएचओ डिवीजन नंबर 1 द्वारा (ईआरएस) टीम और फील्ड मीडिया टीम (एफएमटी) के सहयोग से किया गया। इस दौरान 320 वाहनों की चैकिंग की गई और 33 वाहन चालकों को चालान जारी किए गए। वहीं 4 मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया।  इस दौरान मॉडिफाइड बुलेट साइलेंसर, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट के सवारी, नाबालिग ड्राइविंग और ब्लैक फिल्म का उपयोग करने वालों पर शिकंजा कसा गया। इस अभियान का उद्देश्य ईव-टीजिंग और ट्रैफिक उल्लंघनों पर कार्रवाई करके एक सुरक्षित और संरक्षित माहौल बनाना है।  इसके साथ ही महिलाओं, लड़कियों और आम जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News