Jalandhar: नाके पर खड़ी Police को देख युवक के छूटे पसीने, चेकिंग कि तो...
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 09:34 AM (IST)

जालंधर ( कुंदन, पंकज): थाना नंबर 3 के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ए. एस.आई सतनाम सिंह पुलिस पार्टी के साथ इकहरी पुली पर चेकिंग कर रहे थे। तभी रेलवे स्टेशन की तरफ से एक नौजवान पैदल आ रहा था।
इस नौजवान ने पुलिस को देखकर अपने हाथ से एक लिफाफा नीचे फेंक कर भागने लगा तो पुलिस मुलजिमों ने उसे काबू कर लिया। जब पुलिस ने उसे लिफाफे की तलाशी ली तो उस लिफाफे में से 4.8 ग्राम हैरोइन ओर 500 रुपए ड्रग मनी बरामद हुई है। पकड़े गए नौजवान की पहचान आकाश वासी रामा मंडी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गए नौजवान को अदालत में पेश करके एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है।