मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस को चोर ने ऐसे दे दिया चकमा, हर तरफ हो रही चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 01:39 PM (IST)
जालंधर : शहर के सूरत नगर में हुई चोरी के बाद पहुंची पुलिस की इंवेस्टिगेशन चर्चा का विषय बन गई। सूरत नगर में संस्कार में गया परिवार जब घर लौटा तो घर के ताले टूटे थे। ताले टूटे देख आसपास के लोग भी इक्ट्ठा हो गए। सामान चैक किया तो करीब 20 हजार रुपए कैश और चांदी का सामान गायब था।
मौके पर पुलिस को बुलाया गया। इंवेस्टिगेशन हुई और पुलिस लौट भी गई। घर वालों के साथ दुख सांझा करने के लिए आसपास के लोग घर के ड्राइंग रूम में बैठे थे कि इसी दौरान घर की महिला ने तोलिया उठाने झुकी तो हाथ में हथौड़ा लिए बैठा चोर दिखा। चोर ने हथौड़ा मारने की कोशिश भी की लेकिन बचाव हो गया और पड़ोसियों की मदद से चोर को काबू कर लिया गया।
दोबारा से पुलिस को बुलाया गया जिसके बाद पुलिस ने चोर को काबू कर लिया। गौरव ने बताया कि उनके किसी जानकार की फगवाड़ा में मौत हो गई थी। जिस घर में चोरी हुई वहां रहती महिला को वह चाची बुलाते हैं। चाची और उनका बेटा भी फगवाड़ा उन्हीं के साथ गए थे। बुधवार 2 बजे के करीब लौटे तो पता लगा कि चाची के घर के लॉक टूटे हैं।
उन्होंने पुलिस को सूचना दी और और बिखरा सामान खंगालने लगे। पता लगा कि घर से पैसे और चांदी का सामान गायब था। मौके पर पी.सी.आर. टीम भी पहुंच गई जिन्होंने सारी जांच की और जानकारी इक्ट्ठा करके लौट गई। गौरव ने बताया कि करीब एक घंटे के बाद चोर घर में ही छिपा मिला, जिसे घर में मौजूद पड़ोसियों ने पकड़ लिया और जब कर उसकी छित्तर परेड़ की। वह नशे की हालत में था। चोर खुद का नाम सुरिंदर सिंह निवासी कपूरथला बता रहा था।
दोबारा से पुलिस टीम वापिस लौटी और पता लगा कि सुरिंदर सिंह के खिलाफ पहले भी चोरी के केस दर्ज हैं और वह जमानत पर है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में लोग हैरान थे कि यह कैसी इंवेस्टिगेशन हुई। चोर घर में मौजूद था और पुलिस ने आकर भी क्या किया? पी.सी.आर. कर्मी इकबाल सिंह ने भी खुद माना कि वह पहले आए थे लेकिन चोर का पता नहीं था। अब दोबारा आकर उसे काबू कर लिया है। आरोपी से हथौड़ी, सब्बल और ताले तोड़ने वाले कई औजार मिले हैं। पुलिस आरोपी को थाना एक में ले गई थी। उधर थाना एक के प्रभारी अजैब सिंह ने कहा कि वह मीटिंग में थे। थाने जाकर जांच करेंगे और जो भी बनती कार्रवाई होगी की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here