Jalandhar Police का बड़ा Action, लापता नाबालिग लड़की को किया बरामद

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 03:32 PM (IST)

जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने प्रभावी और उत्तरदायी पुलिसिंग में एक और मील का पत्थर स्थापित करते हुए एक लापता नाबालिग लड़की को बरामद किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर से एक 11 साल की बच्ची लापता हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 137(2) बीएनएस के तहत एफआईआर नंबर 153, थाना डिवीजन नंबर 7, जालंधर दर्ज कर ली है। स्वपन शर्मा ने कहा कि बच्चे का पता लगाने के लिए समर्पित पुलिस और तकनीकी टीमें तैनात की गई हैं।

ह्यूमन इंटेलिजेंस और वैज्ञानिक तकनीक की मदद से पुलिस अर्बन एस्टेट इलाके के एक पार्क में लड़की को ढूंढने में कामयाब रही। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर जल्द ही उसके माता-पिता से मिला दिया। स्वपन शर्मा ने शहर में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News