Action में Jalandhar Police, Chandigarh से लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 03:07 PM (IST)
जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चंडीगढ़ से लाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित गश्त के दौरान एक विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए बस्ती बावा खेल पुलिस स्टेशन की टीम ने 17 दिसंबर को आबकारी अधिनियम के तहत FIR नंबर 204 दर्ज की और सफल छापेमारी की है।
पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने आगे बताया कि अभियान के परिणामस्वरूप 100 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसमें 95 पेटी "लंडन प्राइड" और 5 पेटी "इंपीरियल स्टाइल ब्लेंडेड व्हिस्की" शामिल हैं, दोनों पर केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए मार्का लगा हुआ था। हालांकि, मुख्य आरोपी संजीव कुमार उर्फ संजू निवासी न्यू गौतम नगर और डॉ. जसबीर सिंह आनंद निवासी जालंधर अभी भी फरार हैं। पुलिस कमिश्नर ने भविष्य में भी अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी जोर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here