Jalandhar : हुड़दंग मचाने वाले युवकों पर पुलिस की कार्रवाई, कईयों किया राऊंडप, भारी हंगामा
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 11:04 PM (IST)

जालंधर : शहर में होली के मौके पर हुड़दंग मचाने वालों पर युवकों को जालंधर द्वारा राऊंडप किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है शहर के 66 फीट रोड पर स्थित व्हाइट डायमंड होटल में पार्टी अटैंड करने जा रहे युवकों को पुलिस ने दबोच लिया।
जानकारी अनुसार निजी आयोजकों द्वारा उक्त होटल में रेंज रेव होली पार्टी रखी गई थी, जिसमें आ रहे युवकों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। पुलिस ने चैकिंग दौरान उक्त युवकों से हथियार व अन्य सामान भी बरामद किया हैं। वहीं युवकों द्वारा इस दौरान खूब हंगामा किया गया, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। वहीं ब्लैक फिल्म लगा गाड़ियों में युवकों द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, जिसके बाद कुछ युवकों को पुलिस ने राऊंडप किया।