Jalandhar में आज लगेगा लंबा Power Cut, जानें कहां-कहां रहेगी बिजली बंद
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 09:34 AM (IST)

जालंधरः 12 जुलाई को 66 के.वी. रेडियल सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. फीडर प्रताप बाग व चिल्ड्रन पार्क से चलते 11 के.वी. सैंट्रल टाऊन की बिजली सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बंद रखी जाएगी।
इसके चलते उक्त फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके फगवाड़ा गेट, प्रताप बाग का एरिया, आवां मोहल्ला, राजयपुरा, चहार बाग, रास्ता मोहल्ला, खोदिया मोहल्ला, सैदां गेट, खजुरां मोहल्ला, चौक सूदां, शेखां बाजार, टाली मोहल्ला, कोट पक्षियां, सैंट्रल टाऊन, शिवाजी पार्क, रियाजपुरा, मिलाप चौक, हिंद समाचार ग्राऊंड व आसपास का इलाका, पक्का-बाग, आसपास के इलाके बंद रहेंगे। इसी तरह 66 के.वी. अर्बन एस्टेट फेज 2 सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा जिलमें 11 के.वी. बी.एम.एस.एल. नगर, जालंधर हाईट्स, क्यूरो मॉल, रॉयल रेजीडेंसी, मोता सिंह नगर, मिट्ठापुर, गार्डन कालोनी के फीडर बंद रखे जाएंगे।
इससे अर्बन एस्टेट फेज-2 गार्डन कोलनी, केशव नगर, जालंधर हाइट्स 1-2, मॉडल टाऊन, बी.एम.एस.एल. नगर, पी.पी.आर. मार्कीट, चीमा नगर, पी.पी. आर मॉल, क्यूरो मॉल, रॉयल रेजीडेंसी, रमनीक नगर, मोता सिंह नगर, बस स्टैंड एरिया, गुरमीत नगर, ईको होम्स गोल मार्कीट, जनता कोल्ड स्टोर, वरिय