Jalandhar वाले ध्यान दें! आज शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 09:20 AM (IST)

जालंधर (पुनीत): 24 अक्तूबर को शहर के दर्जनों इलाकों की सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसी क्रम में 11 के.वी. शीतला मंदिर व गाजी गुल्ला फीडर के अन्तर्गत आते इलाके चरणजीत पुरा, गोपाल नगर, मोहल्ला करार खां, बोर्ड वाला चौक, पटेल नगर, गुरदेव नगर, गाजी गुल्ला व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

इसी तरह 11 के.वी. एस.यू.एस. से चलते मखदुमपुरा, लवली आटो का इलाका, छाबड़ा स्वीट्स एरिया, नीवां सुराज गंज, गुरु कृपा फ्लैट व आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। घई नगर फीडर के अन्तर्गत आते घई नगर, मॉडल हाऊस, कोट मोहल्ला, कोट बाजार बंद रहेंगे। वहीं, सुबह 10 से 2 दोपहर 2 बजे तक बंद रहने वाले इलाकों में 11 के.वी. मान नगर फीडर के अन्तर्गत आते वडाला चौक, विर्क एंकलेव, दुरर्दशन एंकलेव, गोल्डन व्यू, मान नगर, न्यू ग्रीन पार्क, हैमिल्टन टावर, रैड रोज कालोनी, टावर कालोनी, खुरला किंगरा, गिल कालोनी, विकटोरिया गार्डन व आसपास के इलाके शामिल है। 11 के.वी. जे.पी. नगर से चलते अंबेडकर नगर, बस्ती नौ, मोहल्ला शाह कुली, जे.पी. नगर का इलाका सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News