Jalandhar की PPR Market में भगदड़! इकट्ठी हुई लोगों की भीड़, देखें तस्वीरें...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 03:12 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर की पी.पी.आर. मार्केट में भीषण हादसा होने की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां एक्टिवा और कार की जबरदस्त टक्कर होने से भगदड़ मच गई, लोगों की भीड़ ने तुरंत एक्टिवा और कार चालक को अस्पताल पहुंचाया।
घटना में गाड़ी और एक्टिवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हादसे में कार चालक सहित एक्टिवा सवार 2 युवक भी घायल हो गए, जिसमें से एक युवक के सिर पर गहरी चोटें आई है। कार चालक का कहना है कि एक्टिवा सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी पलट गई।
उधर, घटना की तस्वीरें सामने आई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जहां जांच अधिकारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है।