Jalandhar : लूट के मामले में इस इलाके में छापेमारी, पुलिस को देख बिल्डिंग से कूदा लुटेरा
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 05:03 PM (IST)
जालंधर : शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इस बारे जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने मोहल्ला पटेल नगर में हुई लूट की वारदात को सुलझाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 32 बोर का एक अवैध पिस्तौल, दो जिंदा राऊंड और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त 2024 को सुरजीत ठाकुर पुत्र वीर सिंह निवासी एम. 15 भुपिंदर नगर, मकसूदां जालंधर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सब्जी मंडी मकसूदां में काम करता है और दोपहर 2 बजे के करीब दुकान से नकदी लेकर जा रहा था। उसके एक्टिवा स्कूटर पर एक बैग में 40,000 रुपये व अन्य लेखा जोखा था।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पटेल नगर में तीन अज्ञात व्यक्ति वाहनों में आए और एक व्यक्ति ने उसे पिस्तौल दिखाकर 40,000 रुपये और लेखा-जोखा लूट लिया। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच के दौरान आरोपी की पहचान संदीप कुमार पुत्र भोला सिंह निवासी मकान नंबर 24/1, न्यू अमर नगर, जालंधर के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मास्टर गुरबंता सिंह के फ्लैटों पर छापेमारी की गई, जहां आरोपी संदीप सिंह मौजूद था। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी को देखकर संदीप ने ऊपर से छलांग लगा दी और उसके पैर में चोट लग गई। इस दौरान श्री स्वपन शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया 32 बोर का एक पिस्तौल, दो जिंदा राउंड और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।