Jalandhar के दुकानदारों में मची भगदड़! अचानक इधर-उधर भागे लोग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 03:07 PM (IST)
जालंधर (सोनू): त्योहारों के सीजन देखते हुए जालंधर नगर निगम और फायर ब्रिगेड विभाग की ओर से रैनक बाजार में बुधवार को मॉक ड्रिल (अभ्यास अभियान) किया गया। इस दौरान अचानक सायरन बजने और दमकल कर्मियों की तेज़ गतिविधियों से लोगों में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
लोग पहले तो समझ नहीं पाए कि कहीं वास्तव में आग तो नहीं लग गई, लेकिन बाद में पता चला कि यह फायर ब्रिगेड की मॉक ड्रिल थी, जिसका मकसद त्योहारों के दौरान सुरक्षा इंतज़ामों को परखना था। अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के मौके पर बाजारों में पटाखों और अन्य सामान के कारण आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। अगर छतों या दुकानों में ज्वलनशील सामान रखा हो, तो उससे आग लगने का बड़ा खतरा बन सकता है।
फायर विभाग ने लोगों और दुकानदारों से अपील की कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, और फायर एक्सटिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) ज़रूर रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

