श्री गुरु रविदास महाराज के जयकारों से गूंजा जालंधर, निकाली गई विशाल शोभायात्रा (Video)

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 02:56 PM (IST)

जालंधर (सोनू): 5 फरवरी को देशभर में श्री गुरु रविदास महाराज की 646वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी सिलसिले में आज जालंधर शहर की विभिन्न बस्तियों से शोभायात्रा निकाली जा रही है। मुख्य शोभायात्रा बूटा मंडी स्थित सतगुरु गुरु रविदास धाम से शुरू होकर गुरु रविदास चौक, नकोदर चौक, ज्योति चौक, पी.एन.बी. चौक, मिलाप चौक, शहीद भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, बस्ती अड्डा चौक से होती हुई सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी जालंधर पर समाप्त होगी।

इस वार्षिक जोड़ मेले एवं शोभायात्रा में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु/संगत शामिल हुई हैं।  शहर में श्री गुरु रविदास महाराज जी के जयकारों से गुंजायमान हो गया है। आज इस भव्य शोभायात्रा में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह ने चन्नी बूटा मंडी स्थित गुरु रविदास धाम में नतमस्तक हुए। इस मौके पर उनके साथ पूर्व विधायक परगट सिंह भी मौजूद रहे। संगत के आगमन को देखते हुए अलग-अलग संगठनों ने जगह-जगह लंगर भी लगाए हैं।

यहां यह भी बताना होगा कि शोभायात्रा के रूट पर ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार सुबह 8 बजे से डायवर्जन शुरू किया, जो रात 8 बजे तक चलेगा। ए.सी.पी. ट्रैफिक प्रीत कंवलजीत  सिंह ने शुक्रवार को सभी डायवर्ट प्वाइंटों का दौरा किया और कर्मचारियों को निर्देश भी दिए। इसी तरह जालंधर से लुधियाना और दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को मेहटां बाइपास होते हुए भूलाराई चौक से मेहली बाइपास होते हुए बसरा पैलेस, खोथड़ा से अर्बन एस्टेट और फिर गोराया के रास्ते से होते हुए लुधियाना जाना होगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila