Jalandhar : जुए के अड्डे पर लुटेरों का धावा, गन प्वाइंट पर लूटी लाखों की नकदी
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 11:49 PM (IST)
जालंधर (वरुण): सोढल रोड पर स्थित पार्क के थड़े पर पिछले कई समय से चल रहे जुए के अड्डे को दोबारा से लूट लिया गया। लुटेरों ने जुआ खेल रहे करीब 15 लोगों को पिस्तौलें दिखा गोली मारने की धमकी देकर 2 लाख रुपयों से ज्यादा पैसे लूट लिए और फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मानें तो रविवार शाम के समय थड़े पर करीब 15 लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर के 2 मोटरसाइकिलों पर 4 युवक आए जिन्होंने सभी को घेर लिया।
बताया जा रहा है कि चारों के पास अपने अपने वैपन थे। लुटेरों ने उक्त लोगों को गोली मारने की धमकी दी और वहां पर पड़े करीब 2 लाख रुपयों से ज्यादा पैसे लूट लिए। बताया जा रहा है कि एक जुआरी के जेब से ही लुटेरों ने 60 हजार रुपए निकाल लिए थे। लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। लोगों ने बताया कि काफी लंबे समय से यहां पर हर रोज जुआ खेला जाता है जिसे पहले भी 2 से 3 बार लूटा जा चुका है लेकिन पुलिस को शिकायत नहीं दी जाती। इस वारदात को लेकर भी जुआरियों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। इस संबंधी थाना-8 के प्रभारी गुरमुख सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उनके पास कोई सूचना या शिकायत नहीं है। अगर उनके पास शिकायत आती है तो वह बनती कार्रवाई करेंगे। वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि पुलिस अगर अपने लैवल पर सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाले तो सारी सच्चाई सामने आ सकती है।