Jalandhar : गन प्वाइंट पर लूट, विवाह समारोह के लिए सवारियां लेकर आ रहा था कार चालक
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 11:47 PM (IST)

जालंधर : शहर में गन प्वाइंट लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर ड्राइवर को निशाना बनाया है तथा उसकी कार छीन फरार हो गए हैं। लूट का शिकार हुए भट्टी निवासी जीरा ने बताया कि वह जीरा से शादी के लिए सवारियां लेकर आ रहा था तो 4-5 युवकों ने उन्हें रोक लिया और रिवाल्वर की नोक पर गाड़ी छीन फरार हो गए।
पीड़ित ड्राइवर ने सवारियों को जालंधर के धन्नोवाली इलाके में छोड़ना था, लेकिन जैसे ही रात को वो फाटक के पास पहुँचे तो वहाँ पहले से खड़े क़रीब 4-5 युवकों ने उन्हें लूट का शिकार बना लिया। घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच में लग गई है।