जालंधर में लूटपाट मामले में गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 02:11 PM (IST)

जालंधर (वरुण): हाल ही में हुए एक सड़क अपराध पर त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया करते हुए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने इस सप्ताह के शुरू में हुई एक लूट की घटना में शामिल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस टीम ने की, जिनसे चोरी की गई नकदी और अपराध में इस्तेमाल दो वाहन भी बरामद किए गए।

पुलिस कमिश्नर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि घटना 30 मार्च, 2025 की रात को घटी थी। जालंधर के कालिया कॉलोनी निवासी शंकर भगत की शिकायत के आधार पर  एफआईआर नंबर 44 के तहत धारा 303 (2) व 3 (5) भारतीय दंड संहिता (बी.एन.एस.) दर्ज की गई थी। शिकायत के अनुसार, शंकर भगत और उसके बेटे गौतम कुमार घर लौट रहे थे, तभी भारत पेट्रोल पंप के पास पांच लोगों ने उन्हें रोका - तीन सफेद एक्टिवा स्कूटर पर और दो मोटरसाइकिल पर थे। संदिग्धों ने कथित तौर पर पीड़ितों को धमकाया, शिकायतकर्ता से 3,000 रुपये और उसके बेटे से मोबाइल फोन छीन लिया और घटनास्थल से फरार हो गए।

मामले पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 अप्रैल को पांच संदिग्धों में से चार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र प्रवेश कुमार निवासी गुलाब देवी रोड, जालंधर, चेतन पुत्र विकास कुमार निवासी वाल्मीकि मोहल्ला, गढ़ा जालंधर, इंद्रजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी न्यू रतन नगर जालंधर और वंश भारद्वाज पुत्र राकेश कुमार निवासी न्यू रतन नगर जालंधर के रूप में हुई है। पांचवें आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जो अभी भी फरार है।

पुलिस ने इनके पास से 2,200 रुपये नकद, एक काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (PB08-FH-4584) और एक सफेद एक्टिवा स्कूटर (PB08-DX-3554) बरामद किया है, दोनों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए पुलिस कमिश्नर ने जोर देकर कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News