Jalandhar के ''काजी मंडी'' की होश उड़ा देने वाली Video आई सामने ! 8 से 10 युवकों ने...
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 03:26 PM (IST)
जालंधर(सोनू): शहर के काज़ी मंडी के साथ लगते संतोषी नगर इलाके में देर रात गुंडागर्दी की बड़ी घटना सामने आई है। मामूली विवाद के बाद 8 से 10 युवकों ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने इलाके में खड़ी कई गाड़ियों को भी तोड़फोड़ दिया, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं।

घटना संतोषी नगर गली नंबर 2 की है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजीव कुमार का गाड़ी पार्किंग को लेकर कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। राजीव के भाई मिंटू कुमार ने बताया कि पहले 2–3 युवकों से कहासुनी हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद लगभग 8–10 युवक हथियार लेकर गली में पहुंच गए और राजीव पर हमला कर दिया।
हमलावरों ने राजीव को बुरी तरह पीटा और उसे घायल कर दिया। इलाज के लिए उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों ने गली में कई टू-व्हीलर तोड़ दिए और कुछ घरों पर पत्थर भी फेंके।पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना रामा मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

