पहलगाम हमले के बाद पंजाब में Alert, जालंधर के सुरक्षा प्रबंधों का जानें Reality Check

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 02:54 PM (IST)

जालंधर (सोनू): जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है और बीते दिनों जालंधर में दो ग्रेनेड आतंकी हमले हुए हैं। इसे लेकर देश भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस द्वारा दावे करते हैं कि सुबह शाम शहर में नाके लगाए जाते हैं और पुलिस सतर्क है। इस दौरान हमारी टीम ने जालंधर में रात की सुरक्षा को लेकर रियलिटी चेक किया। 

रियलिटी चेक के लिए गई टीम पहले पठानकोट बाईपास पर पहुंची जहां पर जम्मू कश्मीर से पठानकोट होते हुए वाहन चालक जालंधर में प्रवेश करते हैं। वहां कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था और न ही नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।

PunjabKesari

इसके बाद दूसरे मुख्य एंट्री पॉइंट पीएपी चौक पर भी दिल्ली से आने वाला सारा ट्रैफिक सीधा शहर में एंट्री कर रहा था। यहां कोई चैकिंग नहीं की जा रही थी। वहूं पूरे शहर को कनेक्ट करने वाले संविधान चौक पर भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। 

PunjabKesari

वहीं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर पुलिस मुलाजिम तैनात थे। इसके साथ ही ए.सी.पी. माडल टाउन नाइट डोमिनेशन पर चेकिंग करती हुई भी दिखाई दी।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर द्वारा शहर को दो जोन में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि रात में ड्यूटी करने वाले मुलाजिमों को हिदायत दी गई है कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई देता है तो उसे रोक कर चेक किया जाए। अगर कुछ गैर कानूनी हरकत दिखती है तो उसे पर बनती कार्रवाई भी की जाएगी।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News