Jalandhar : नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, करोड़ों की हेरोइन सहित जब्त किए नशीले पदार्थ किए नष्ट
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 06:06 PM (IST)
जालंधर : पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को 65 किलो 500 ग्राम भुक्की और तीन किलो हेरोइन सहित भारी मात्रा में जब्त किए गए मादक पदार्थों को नष्ट किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त ने बताया कि नशे के खिलाफ चल रही जंग के दौरान पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विभिन्न मामले दर्ज कर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 52ए के तहत मामले की संपत्ति को ड्रग निपटारा समिति द्वारा नष्ट कर दिया गया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि आज जिन मादक पदार्थों की संपत्ति को नष्ट किया गया है, उसमें 65 किलो 500 ग्राम भुक्की, तीन किलो हेरोइन, 345 गोलियां, 665 कैप्सूल, 10 इंजेक्टेबल ड्रग्स, 12 किलो 70 ग्राम गांजा, 700 ग्राम चरस और 100 ग्राम आइस ड्रग शामिल हैं। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जिले से नशाखोरी का सफाया करने की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इस घिनौने अपराध के खिलाफ पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि मानवता के खिलाफ इस अपराध में शामिल कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी अमीर क्यों न हो, कमिश्नरेट पुलिस उसे बख्शेगी नहीं।