Jalandhar के दुनाकदारों में हड़कंप, नगर निगम ने एक साथ कर दी 13 दुकानें सील...
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 12:17 PM (IST)

जालंधरः शहर में नगर निगम की टीम ने बुधवार देर रात बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, नगर निगम ने अवैध रूप से बनाए गए कॉमर्शियल दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 13 दुकानों को सील कर दिया, जिस कारण दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार उक्त कार्रवाई जालंधर के बस्ती बावा खेल में नगर निगम के बिल्डिंग विभाग द्वारा की गई। बताया जा रहा है कि यहां कॉमर्शियल प्रॉपटी को गलत ढंग से बनाया गया और उसकी किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। यहां तक कई कई बार निगम निगम की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन किसी भी दुकानों के मालिक ने कोई भी वैध दस्तावेज तैयार नहीं किया। इसी संबंध में देर रात नगर निगम की बिल्डिंग विभाग की टीम ने पुलिस सुरक्षा के बीच कार्रवाई कर दी।