Jalandhar : शहर की इस मशहूर Market में चली गोलियां, पुलिस के कानों कान खबर नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 08:00 PM (IST)

जालंधर (वरुण ) : शहर में स्थित पीपीआर मार्किट में गोलियां चलने की सूचना है। बताया जा रहा है कि देर रात पी.पी.आर. मार्कीट में कुछ युवकों द्वारा फायरिंग की घटना को अँजाम दिया गया। हैरानी की बात है कि रात भर पुलिस को गोलियां चलने का पता ही नहीं लगा और सुबह एक ऑप्टिकल वाला अपनी दुकान खोलने आया तो शटर के बाद शीशे के दरवाजे से गोली आरपार हुई देखी गई।

आनन फानन में थाना 7 की पुलिस को इस संबंधी सूचना दी गई। हैरानी की बात है कि सुबह 11 बजे जब पुलिस को शिकायत दी तो शाम पांच बजे तक मौके पर कोई भी पुलिस कर्मी जांच के लिए नहीं पहुंचा था। पर्ल ऑप्टिकल के मालिक शहाबुदीन ने बताया कि सुबह 10 बजे जब वह दुकान खोलने आया तो उसकी दुकान के शटर पर छेद था। शटर उठा कर देखा तो शीशे के दरवाजे से भी गोली आरपार हुई पड़ी थी। बाद में उसे पता लगा कि देर रात 11 बजे शराब के नशे में फॉर्च्यूनर गाड़ी सवार युवाओं ने वहां नशे में धुत होकर फायरिंग की थी जिसमें से एक गोली उसकी दुकान की तरफ चलाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News