ये शख्स है भोले बाबा का अनोखा भगत, पूरा श्रावण माह रहता है नंगे पांव

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 02:17 PM (IST)

जालंधर(महेश): भोले बाबा की तरूण एन्क्लेव, ढिलवां रोड (दकोहा, रामा मंडी) निवासी कुलशन कुमार सोनू सचदेवा पर ऐसी कृपा ²ष्टि बनी हुई है कि वह पिछले 5 सालों से हर साल पूरा श्रावण माह नंगे पांव ही रहते हैं। आज श्रावण माह के चौथे सोमवार व पावन अष्टमी के दिन जब वह भोले बाबा के मंदिर से माथा टेककर निकले तो उसे हुई बातचीत में उक्त खुलासा हुआ। इतना ही नहीं सोनू पूरे माह में अपनी दाढ़ी व सिर के बाल भी नहीं कटवाते हैं।

इस सबके पीछे वह मां भगवती जी और भोले बाबा की कृपा ही बताते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान में उनका अटूट विश्ववास है और उसकी पूजा-अर्चना किए बगैर वह अपने दिन की शुरूआत नहीं करते। उन्होंने कहा कि चाहे भारी बारिश होती हो, चाहे कड़कती धूप हो लेकिन नंगे पांव रहते समय उन्हें कबी कोई मुश्किल नहीं आई। सोनू सचदेवा कहते हैं कि वह हर साल पिछले 15 सालों से चौहाल होशियारपुर के पास मां चिंतपूर्णी लंगर कमेटी रामा मंडी के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से 2 दिन का विशाल भंडारा भी लगाते आ रहे हैं लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते इस भंडारे को स्थगित करना पड़ा। यह भंडारा श्रावण माह की पावन अष्टमी के अवसर पर लगाया जाता है कि जोकि दिन रात 24 घंटे लगातार दो दिन जारी रहता है।
 

Vaneet