Jalandhar : गऊओं को तस्करों ने जबरन उठाया, दम घुटने से 1 गाय की मौत, हंगामा
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 11:21 PM (IST)
जालंधर (वरुण): मकसूदां सब्जी मंडी के सामने बेसहारा गायों को अवैध तरीके से गाड़ी में डालने के मामले में तस्करों द्वारा बांधी एक गाय की शुक्रवार देर रात दम घुटने से मौत हो गई। गाय का शव शीतल नगर नाले के पास शुक्रवार देर रात तीन बजे के करीब मिला। जैसे ही गौ रक्षकों को पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए।
गौ रक्षकों का आरोप है कि तस्करों ने गाय के गले में काफी कस कर रस्सी बांधी हुई थी जिससे गऊ का दम घुट गया और तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। गौ तस्करों ने उन्हें धमकियां भी दी थी लेकिन जब अन्य गौ रक्षक पहुंचे तो तस्कर गाड़ी में से गऊओं की रस्सी खोल कर गाड़ी वहीं छोड़ भाग निकले। आरोप है कि गऊओं के गले में काफी कस कर रस्सी बांध रखी थी जिसके कारण एक गऊ की मौत हो गई।
उधर थाना एक के प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि गाड़ी उनके कब्जे में है। फिलहाल वह गाड़ी के मालिक की पहचान करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद पुलिस की तरफ से सख्त एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि शुक्रवार देर रात गौ रक्षकों ने मकसूदां सब्जी मंडी के सामने बेसहारा गऊओं को जबरदस्ती गाड़ी में डाल रहे तीन संदिग्ध तस्करों को पकड़ा था।

