Jalandhar: बुरे जाल में फंसा Agent, लोगों को दिखाए थे विदेश के सपने, ऐसे खुली पोल...
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 10:48 AM (IST)

जालंध: सुरानुस्सी के अमन नगर के रहने वाले एक सब एजैंट ने मुख्य एजैंटों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। पीड़ित ने जहरीला पदार्थ निगलने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें यू.ए.ई. के एजैंट गगनदीप समेत 6 एजैंटों का नाम लिखा है।
सब एजैंट प्रदीप अवस्थी पुत्र अंबिका निवासी अमन नगर ने लिखा कि उसे जाल में फंसाया गया। एजैंट जयदीप अक्सर उसके पास आता था, जिसने उसे एजैंटी करने की ऑफर की और बताया कि उसका बॉस गगनदीप विदेश में लोगों को भेजता है। उसे कमीशन में बड़ी रकम मिलेगी। प्रदीप ने जयदीप की बातों में आकर कुछ लोगों को उनसे मिलवा दिया। सारी रकम लेकर आरोपियों ने प्रदीप द्वारा मिलवाए लोगों को फर्जी दस्तावेज थमा दिए। उनका वीजा भी नहीं लगा। वहीं आरोप है कि जयदीप ने सभी पैसे लिए थे। जिन लोगों को प्रदीप ने विदेश के सपने दिखाए थे, वह प्रदीप से पैसे मांगने लगे। प्रदीप ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसने एजैंट गगनदीप, जयदीप, रेनू, विनोद, लखन और होशियारपुर के प्रितपाल को कई बार पैसे वापस करने को कहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
इसी बीच जयदीप को अन्य फ्रॉड के केस में गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन लोग उसे परेशान करने लगे। इसी कारणों के चलते प्रदीप ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। प्रदीप की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रदीप ने लिखा कि उसे बहुत से सपने दिखाए गए लेकिन उसके साथ धोखा दिया। जहरीला पदार्थ निगलने से पहले प्रदीप ने एक दोस्त को फोन भी किया था। दोस्त ने उसे बार बार सुसाइड करने से रोका और मामले का हल निकालने का भरोसा भी दिया, लेकिन उसके बाद भी प्रदीप ने जहरीला पदार्थ निगल लिया।उधर थाना एक की पुलिस प्रदीप के बयान लेने गई लेकिन उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।