जालंधर भीषण सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सहित 3 कारों के उड़ाए परखच्चे

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 11:32 AM (IST)

बटाला : एक टाटा सफारी ने सड़क किनारे खड़ी तीन कारों और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे भारी क्षति हुई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय जालंधर रोड पर स्थित एक्सिस बैंक के बाहर सड़क किनारे तीन कारें खड़ी थीं, जिनके नाम स्कॉर्पियो नंबर पीबी07सीजी7000, स्विफ्ट नंबर पीबी35एजी9549 और टाटा गाड़ी नंबर पीबी02.6868 थे। इसी दौरान एक टाटा सफारी गाड़ी नंबर पीबी10डीके0055 जालंधर रोड की तरफ से आई तो सुखा सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिस कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी उक्त तीनों कारों से टकरा गई, जिसके परिणामस्वरूप उक्त तीनों कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

यह भी पता चला है कि उक्त कारों के मालिक घटनास्थल पर मौजूद थे। इसके अलावा एक होंडा मोटरसाइकिल नंबर पीबी18टी7832 भी टाटा सफारी की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गई। यह भी पता चला है कि स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक कृपाल सिंह की पास में ही दुकान है, जबकि सुखबीर सिंह अपनी टाटा गाड़ी खड़ी करके एक्सिस बैंक चले गए थे। आगे की जानकारी के अनुसार, टाटा सफारी के चालक को जौहल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, मौके पर पहुंचकर बटाला ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ यातायात को डायवर्ट किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News