पंजाब सरकार का Jalandhar में बड़ा Action, इस आफिसर को किया Suspend

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 11:43 PM (IST)

जालंधर  : शहर में एक आफिसर के खिलाफ पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि डी.सी. जालंधर हिमांशु अग्रवाल ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त एक्शन लेते हुए कानूनगो वरिंदर कुमार को सस्पैंड कर दिया है। डिप्टी कमिश्नर ने यह एक्शन वरिंदर के खिलाफ अनियमिताओं की शिकायत मिलने के बाद लिया है और उससे शाहकोट के सब-रजिस्ट्रार का चार्ज भी वापस ले लिया है। उल्लेखनीय है कि गत समय पहले ही वरिंदर कुमार पटवारी से कानूनगो पद पर पदोन्नत हुए थे।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि निलंबन अवधि के दौरान तहसील शाहकोट वरिंदर का मुख्यालय होगा। उन्होंने कहा कि कानूनगो पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों की ऐसी गैर-जिम्मेदाराना हरकतें बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने कहा कि अनियमितता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानूनगो का सस्पैंड होना भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक चेतावनी के रूप में काम करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News