जिला जालंधर में फिर से बढ़ने लगी कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 03:56 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): जिला जालंधर में फिर से बढ़ने लगी कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या। मंगलवार को जिले में 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग को अलग-अलग लेबोरेटरी से कुछ 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, जिनमें से 1 व्यक्ति दूसरे जिले का बताया जा रहा है। हालांकि आज भी जिले में कोरोना से किसी रोगी की मौत नहीं हुई। 

उल्लेखनीय है कि 24 मार्च 2020 को पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का पहला मामला लुधियाना में ही रिपोर्ट हुआ माना जाता है जिसमें गुरुदेव नगर की रहने वाली है कि महिला कोरोना पॉजिटिव होकर सामने आई थी

कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
*  एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें.  इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें

• क्या है कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी, 
* सांस लेने में तकलीफ. 
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश, 
* नाक बंद होना 
* डायरिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News