Jalandhar में महिला की हत्या की सुलझी गुत्थी, हुआ चौकाने वाला खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 11:49 AM (IST)

जालंधर : जी.आर.पी. थाने की पुलिस ने रेलवे स्टेशन मल्लसियां, शाहकोट पर चाय बेचने वाली महिला दाइमुनी देवी उर्फ इंदू की हत्या के मामले को सुलझाते हुए नामजद आरोपी गर्ग उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है। जी.आर.पी. थाने के एस.एच.ओ. पलविंदर सिंह भिंडर ने बताया कि घटना गत दिसम्बर की है जब रेलवे स्टेशन मल्लसियां पर चाय बेचने वाली महिला दाइमुनी देवी उर्फ इंदू को गंभीर घायल अवस्था में पाया गया था। अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से उसके सिर और चेहरे पर गहरे घाव किए थे। घायल महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल शाहकोट में भर्ती कराया गया था, जहां से 22 दिसंबर को पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। 

इंस्पैक्टर भिंडर ने बताया कि इलाज के दौरान 27 दिसम्बर को महिला की मौत हो गई। 28 दिसम्बर को मृतका के पिता ननकी महतो के बयान के आधार पर गर्ग उर्फ कृष्णा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई बार छापेमारी की लेकिन वह फरार था। आखिरकार जी.आर.पी. थाने की पुलिस ने इंस्पैक्टर पलविंदर सिंह भिंडर की अगुवाई में रेलवे स्टेशन शाहकोट से नामजद आरोपी कृष्णा, पुत्र संजीव कुमार, निवासी चोपड़ा मोहल्ला, शाहकोट को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस 2 दिन का रिमांड मिला है।

इंस्पैक्टर भिंडर ने बताया कि पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी कृष्णा भी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम करता था। वहीं मृतका दाइमुनी देवी उर्फ इंदू भी चाय बेचने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन की सफाई का काम करती थी। रेलवे स्टाफ ने हमदर्दी के तौर पर उसे और उसकी बेटी को एक पुराना रेलवे क्वार्टर रहने के लिए दिया हुआ था।

दाइमुनी देवी की चाय अधिक बिकने के कारण आरोपी की बिक्री में कमी आने लगी, जिससे उसके व्यवसाय को नुकसान हो रहा था। उसने कई बार दाइमुनी देवी को चाय बेचने से रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। इसी रंजिश के चलते आरोपी कृष्णा ने धारदार हथियार से हमला कर दाइमुनी देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News