जलियांवाला बाग कांड : ईसाई धर्मगुरु ने मांगी माफी, दंडवत हो बोले- बेहद शर्मिंदगी महसूस करता हूं

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 08:47 AM (IST)

अमृतसर: ब्रिटिश ईसाई धर्मगुरु आर्कबिशप ऑफ  कैंटरबरी जस्टिन पोर्टल वेल्बी ने जलियांवाला बाग की घटना पर दुख जताया। उन्होंने यहां विजिटर बुक में लिखा कि उन्हें इस घटना पर बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है।आर्कबिशप ने इस दौरान प्रार्थना भी की जिसमें उन्होंने परमात्मा से इस घृणित कार्य के लिए माफी मांगी। आर्कबिशप जस्टिन पोर्टल वेल्बी मंगलवार को अमृतसर पहुंचे। 

उन्होंने जलियांवाला बाग में स्थित शहीदी लाट पर दंडवत प्रणाम कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि शहीदों की यह यादगार सदा जीवित रहेगी। यहां होने वाले अपराध के लिए उन्हें खेद है। एक धार्मिक नेता के रूप में वह इस दुखद घटना पर शोक प्रकट करते हैं। उन्होंने वर्ष 1919 में बैसाखी वाले दिन अंग्रेज हुकूमत के जनरल माइकल ओ डायर के आदेश पर किए गए नरसंहार की घटना पर असंतोष जताया।वहीं, इससे पहले कैंटरबरी के मुखी (आर्च बिशप) जस्टिन पोर्टल वैलबी अपनी पत्नी कैलोरीन वैलबी, गुरु नानक निष्काम सेवा जत्था बरमिंघम के मुखी भाई महेन्दर सिंह और अन्य श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी मुलाकात की। 

swetha