बी.एस.एफ. के पूर्व डी.आई.जी. समेत 5 दोषियों को 10-10 साल कैद व जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 09:30 AM (IST)

चंडीगढ़(संदीप): सी.बी.आई. की विशेष अदालत की न्यायाधीश गगनगीत कौर ने 12 साल पुराने जे. एंड के. सैक्स स्कैंडल मामले में बुधवार को बी.एस.एफ. के पूर्व डी.आई.जी. के.सी. पाडी और जम्मू पुलिस के पूर्व डी.एस.पी. मोहम्मद अशरफ मीर सहित 5 व्यक्तियों को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई है। सजा पाने वाले अन्य 3 अन्य दोषियों में मकसूद अहमद, शब्बीर अहमद लांगू और शब्बीर अहमद लावाय शामिल हैं। इन सभी 5 व्यक्तियों को रणबीर दंड संहिता (आर.पी.सी.) की धारा 376 के तहत दोषी ठहराया गया। 
 

अदालत ने इसके साथ ही पाडी और मीर पर 1-1 लाख जबकि अहमद, लांगू और लावाय पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। जुर्माने का भुगतान न करने पर पाडी और मीर को एक-एक साल तथा अहमद, लांगू व लावाय को 6 महीने का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा।अदालत ने पांचों को 30 मई को मामले में दोषी करार दिया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News