15 से जोधपुर तक चलेगी जम्मूतवी-बठिंडा एक्सप्रैस ट्रेन

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 08:26 AM (IST)

जैतो(पराशर): रेल मंत्रालय ने जम्मूतवी-बठिंडा वाया जैतो के बीच चलने वाली एक्सप्रैस ट्रेन को जोधपुर तक चलाने पर मोहर लगा दी है। रेलवे स्टेशन जैतो के स्टेशन अधीक्षक जय नारायण मीणा ने बताया कि ट्रेन संख्या 19226-19225 जम्मूतवी-बठिंडा के बीच रोजाना चल रही है। 

अब रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन को 15 जनवरी से बठिंडा से आगे जोधपुर तक बढ़ा दिया है। यह आदेश अगले आदेश तक जारी रहेगा। यह ट्रेन जम्मूतवी से रात्रि 9.25 बजे चलकर फिरोजपुर, फरीदकोट, जैतो के रास्ते बठिंडा सुबह 9.40 बजे पहुंचेगी और बठिंडा से सुबह 9.50 बजे रवाना होगी जो जोधपुर रात्रि 9 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 19225 जोधपुर से सुबह 6.45 बजे जम्मूतवी के लिए चलेगी और बठिंडा सायं 6.30 बजे पहुंच कर 6.40 बजे जम्मूतवी के लिए रवाना होगी। रेल मंत्रालय ने ट्रेन को जोधपुर तक चलाने का लोगों को एक तोहफा दिया है क्योंकि फिरोजपुर, जैतो, फरीदकोट, कोटकपूरा क्षेत्र की आम जनता के लिए कोई जोधपुर के लिए सीधी ट्रेन नहीं थी। दूसरी तरफ बठिंडा क्षेत्र के लोगों को सुबह के समय जोधपुर के लिए नई ट्रेन मिली है।

Edited By

Sunita sarangal