चुनाव में जनता बादल-अमरेंद्र को सबक सिखाएगी: चीमा

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 07:25 PM (IST)

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के प्रतिपक्ष नेता हरपाल सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की ओर से बादल परिवार पर लगातार दिखाई जा रही ‘मेहरबानी का नोटिस लेते हुए आज कहा कि प्रदेश की जनता बादल-कैप्टन की मिलीभगत को अच्छी तरह से समझ चुकी है और इन चुनावों में दोनों को सबक सिखाएगी। चीमा ने यहां कहा कि पिछले दस वर्षों के माफिया राज और श्री गुरु ग्रंथ साहिब और अन्य पवित्र धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी समेत बहिबल कलां-कोटकपूरा गोली कांड करवाने के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे बादल परिवार और अकाली दल को पंजाब की जनता ने हाशिए पर ला दिया है, लेकिन कैप्टन सिंह बादलों की परोक्ष रूप से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि यदि कैप्टन सिंह पंजाब तथा पंजाबियों के सच्चे हितैषी होते तो आज बादल-मजीठिया जेल के अंदर होते। यदि कैप्टन ने बादलों की खातिर नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य में प्रचार करने से रोकने की कोशिश तक की। कैप्टन सिंह बठिंडा सीट से हरसिमरत कौर बादल और फिरोजपुर सीट से सुखबीर सिंह बादल को जिताने की रणनीति तैयार कर रहे हैं और चुनाव के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया को प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं। पहले अपने एजेंटों के जरिए आम आदमी पार्टी को दो-फाड़ करने और बाद में ‘आप विधायकों की खरीदो-फरोख्त करके कांग्रेस में शामिल करवाना इसी कड़ी का हिस्सा है। चीमा ने कहा कि कैप्टन सिंह को अब आम आदमी पार्टी की जमीनी ताकत का अंदाजा हुआ है और कैप्टन बादल तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मिलकर ‘आप का अस्तित्व खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि ‘आप आम लोगों की पार्टी है। 

Vaneet