जसबीर डिंपा ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, सरहदी क्षेत्रों के उठाए मसले

punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 11:13 AM (IST)

जालंधर (धवन): कांग्रेसी सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों के मसलों को उठाया और साथ ही उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ें : कबड्डी खिलाड़ी के बाद अब गैंगस्टरों के निशाने पर है यह पंजाबी सिंगर

अमित शाह से मुलाकात के दौरान डिंपा ने कहा कि जिला तरनतारन के बार्डर एरिया में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स का भर्ती कैंप लगाया जाना चाहिए ताकि बार्डर एरिया के नौजवानों को आर्म्ड पुलिस में भर्ती करवाने का रास्ता खुल सके। इससे हम पड़ोसी देश पाकिस्तान की एजैंसी आई.एस.आई. द्वारा नौजवानों को नशों की लपेट में लेने की योजना को विफल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बार्डर एरिया के नौजवानों को सी.आर.पी.एफ., बी.एस.एफ., आई.टी.बी.टी. तथा अन्य केंद्रीय पुलिस फोर्स में भर्ती किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : दिल्ली माडल को पंजाब में लागू करने की तैयारी शुरू, AAP विधायकों को मिल सकती है ये जिम्मेदारी

उन्होंने गृहमंत्री से कहा कि पंजाब एक लैंडलोक स्टेट है जिसका सड़क मार्ग ही एक्सपोर्ट का एकमात्र साधन है। उन्होंने कहा कि पंजाब से कृषि व उससे जुड़े उत्पादों को अफगानिस्तान व पाकिस्तान को निर्यात करने से राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने मांग की कि 2018 में एस.एस.सी. जनरल ड्यूटी (जी.डी.-2018) कांस्टेबलों की जो सैंट्रल आर्म्ड फोर्स की भर्ती हुई थी उसके बच्चों ने लिखती, शारीरिक व मेडिकल टेस्ट पास कर लिए थे पर अभी तक इन बच्चों को नियुक्ति पत्र नहीं मिले। गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिया कि इस मामले में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News