जसबीर सिंह गढ़ी के कांग्रेस पर आरोप, अकाली दल-बसपा गठजोड़ के गाए गुण

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 11:21 AM (IST)

चंडीगढ़ः कांग्रेस के जनरल सचिव राहुल गांधी पंजाब दौरे दौरान श्री दरबार साहिब में नतमस्तक जरूर हुए परन्तु इस दौरान पार्टी के सीनियर नेताओं, जिनमें कई संसद मैंबर शामिल थे, का मौजूद न होना पंजाब कांग्रेस में बड़ी फूट को जाहिर करता है। उक्त विचारों का दिखावा पंजाब बसपा के प्रधान जसबीर सिंह गढ़ी की तरफ से किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ही खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा ऐलान करने की कोशिशों करते नजर आए। 

जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी खुद एकजुट नहीं, वह पंजाब को किस तरह एकजुट कर सकेगी। बसपा प्रधान ने कहा कि राज्यों में शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठजोड़ ही एकता और अखंडता के साथ पंजाब को आगे ला सकता है। इसका कारण यह है कि बाकी राजनीतिक पार्टियां सिर्फ अपनी आपसी फूट में ही उलझा हुई हैं।

शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila