मान श्री हरिमंदिर साहिब सरोवर में स्नान कर अपनी भूल माफ करवाएं : जस्सी जसराज

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 11:52 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): प्रसिद्ध गायक और हलका संगरूर से लोक इंसाफ पार्टी के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार जस्सी जसराज ने श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेका। उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शनों के उपरांत कीर्तन सुना, कड़ाह प्रसाद की देग करवाई और परिक्रमा की। पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जो पेड़ अपनी जड़ों को भूल जाता है वह बर्बाद हो जाता है। भगवंत मान ने अपनी नेतागिरी के लालच के कारण ‘आप’ में न ही जस्सी जसराज, न ही खैहरा, न ही छोटेपुर, न ही सिमरनजीत सिंह बैंस और न ही किसी और को टिकने दिया।

फिर कौन सरदार पार्टी में रहेगा। उन्होंने भगवंत मान को नसीहत देते हुए कहा कि वह श्री दरबार साहिब के सरोवर में स्नान करें और अपनी भूल माफ करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि केजरीवाल को पंजाब के साथ लगाव है तो वह दिल्ली के लिए इस्तेमाल कए जा रहे पंजाब के पानी का मूल्य उतारें।  इस मौके पर लोक इंसाफ पार्टी के पंजाब धार्मिक विंग के प्रधान जगजोत सिंह खालसा, माझे के इंचार्ज अमरीक सिंह वरपाल और माझा महासचिव प्रकाश सिंह सुल्तानविंड, प्रधान मनदीप सिंह बब्बी, शहरी प्रधान वरिन्द्र सिंह रटौल, शहरी महासचिव राजिन्द्र परमार, मनजीत सिंह फौजी, जोए डेविड, राजन, पंजाबी एकता पार्टी के पूर्व डी.एस.पी. अशोक शर्मा, दीक्षित धवन आदि उपस्थित थे।

swetha