पंजाब सरकार की ओर से बीमार उपन्यासकार जसवंत कंवल को 5 लाख की मदद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2019 - 09:57 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बुढ़ापे की बीमारी से जूझ रहे पंजाबी उपन्यासकार जसवंत सिंह कंवल को पांच लाख की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि कैप्टन सिंह ने मोगा जिला के उपायुक्त को निर्देश दिए थे कि वो कंवल के गांव ढुढिके जाकर उनके परिवार को इस राशि का चैक देकर आएं। इसके अलावा जिला प्रशासन को भी उनका बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा है। सौ वर्ष पूरा करने जा रहे कंवल का पंजाबी साहित्य में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कई उपन्यास सहित करीब एक सौ पुस्तकें लिखीं। मुख्यमंत्री ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

Vaneet