श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार गड़गज्ज तनख्वाहिया करार, राजनीतिक हस्तक्षेप पर नाराजगी
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 09:57 PM (IST)

अमृतसर (सर्बजीत): श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज को पांच प्यारो द्वारा तनखहिया करार दिया है। वहीं सुखबीर बादल को भी श्री पटना साहिब में पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
जानकारी के अनुसार श्री पटना साहिब के पांच प्यारों ने श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज को तनख्वाहिया घोषित कर दिया है। इसके साथ ही पांच प्यारों ने हुक्मनामा जारी कर ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज और जत्थेदार ज्ञानी बाबा टेक सिंह को 10 दिनो के भीतर श्री पटना साहिब में पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जत्थेदार को राजनीतिक घटनाक्रम के चलते नियुक्त किया गया था, जो नियमों के बिल्कुल ही उल्ट है। हुक्मनामे में यह भी कहा गया है कि स्वयं बने जत्थेदार को अस्वीकार कर दिया है। इसके अलावा अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को भी श्री पटना साहिब में पांच प्यारों के समक्ष पेश होकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।