पवित्र स्वरूपों में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी: जत्थेदार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 07:42 PM (IST)

अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि गुरूद्वारा श्री रामसर साहिब में श्री ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों के रिकार्ड में की गई हेरा-फेरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार् कीाईवर जाएगी। ज्ञानी सिंह ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को मामले की जांच कर रिपोर्ट श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश करने के लिए कहा है। 

चीफ खालसा दीवान के सदस्यों के खिलाफ मिली शिकायत पर उन्होंने चीफ खालसा दीवान चैरिटेबल सोसायटी से लिखित रूप में सदस्यों के ए-फार्म की जानकारी माँगी थी क्योंकि दीवान में कुछ अयोग्य सदस्य शामिल थे। जानकारी देने के लिए प्रधान चीफ़ खालसा दीवान ने पंद्रह दिन का समय मांगा था, जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने चीफ़ खालसा दीवान के प्रबंधक को कहा है कि जबतक ए-फार्म प्राप्त नहीं हो जाते तब तक किसी भी सदस्य का चुनाव न किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने सिख संगत को मीरी पीरी दिवस की बधाई दी।

Mohit