अहम खबरः श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार हरप्रीत सिंह की Z सुरक्षा में सिख कमांडो भी शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 12:04 PM (IST)

अमृतसर (सरबजीत): तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को केंद्र सरकार की तरफ से Z सुरक्षा दे दी गई है। जत्थेदार को दी गई Z सुरक्षा में केंद्र सरकार ने 6 कमांडो दिए हैं, जिसमें 4 सिख कमांडो और 2 हिंदू कमांडो शामिल हैं।

जत्थेदार को केंद्र सरकार ने इस कारण सुरक्षा दी है, क्योंकि उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुरक्षा लेने से साफ़ इंकार कर दिया था। बता दें कि पिछले दिनों पंजाब सरकार ने जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा वापिस ले ली थी।

सुरक्षा वापिस लेने पर जत्थेदार ने वीडियो जारी करते हुए मान सरकार को कहा थी कि उन्हें पंजाब सरकार की सुरक्षा की ज़रूरत नहीं है। उनकी सुरक्षा के लिए शिरोमणि कमेटी की सिख टास्क फोर्स के नौजवान ही काफी हैं, जो हर समय उनके साथ रहते हैं। इसके बाद केंद्र सरकार ने जत्थेदार को Z सुरक्षा देने का ऐलान कर दिया।

Content Writer

Vatika