पंजाब सरकार की तरफ से जत्थेदार की सुरक्षा बहाल, सिंह साहिब ने लेने से किया इंकार

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 04:05 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब सरकार द्वारा वापिस ली गई श्री अकाली तख़्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा को फिर बहाल कर दिया गया है। इसकी जानकारी ख़ुद ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि चाहे पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा बहाल कर दी है पर  उन्होंने अब सुरक्षा लेने से इन्कार कर दिया है। इससे पहले जत्थेदार ने कहा था कि उन्हें पंजाब सरकार की सुरक्षा की ज़रूरत नहीं है, सिख कौम अपनी सुरक्षा आप कर सकती है।

जत्थेदार ने लौटाई सारी सुरक्षा
बता दें कि श्री अकाल तख़्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आज पंजाब पुलिस की तरफ से मिले हुए सभी सुरक्षा कर्मचारी की गाड़ियां वापस कर दीं हैं। उन्होंने इस संबंधित वीडियो संदेश जारी करते कहा था कि आज पुलिस की तरफ से उनकी सुरक्षा में शामिल 3 पुलिस कर्मचारियों को वापिस बुला लिया गया था, जिसके बाद उन्होंने बाकी रह गए तीन सुरक्षा कर्मचारी भी वापस भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा के लिए सिख नौजवान ही काफ़ी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पंजाब सरकार की सुरक्षा की कोई ज़रूरत नहीं है।


 

Content Writer

Vatika