अमृतपाल की पत्नी को एयरपोर्ट पर रोकने के मामले में बोले जत्थेदार

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 03:15 PM (IST)

अमृतसर (सरबजीत/गुरिंदर सागर) : अमृतसर के गुरु राम दास जी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अधिकारियों ने कल लंदन जाने से रोक दिया गया था जिसे लेकर आज श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार का बयान सामने आया है। जत्थेदार ने कहा कि पुलिस पहले ही अमृतपाल सिंह के घर जा चुकी है और उनकी पत्नी से पूछताछ कर चुकी है। उन्होंने कहा कि किरणदीप कौर पर कोई एफ.आई.आर. दर्ज नहीं है। वह ब्रिटिश नागरिक है।  उनका घर ब्रिटेन (यूके) में है। अगर किरणदीप कौर अपने घर जाना चाहती है तो उसे कैसे रोका जा सकता है? उसे रोकना ठीक नहीं है। जत्थेदार ने कहा है कि पता नहीं सरकार ऐसा माहौल क्यों बना रही है।

ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि जब किरणदीप कौर का कोई कसूर नहीं है तो उन्हें क्यों परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर बच्ची के प्रति सरकार का यह रवैया ठीक नहीं है। गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह की पत्नी कल जब इंग्लैंड जाने वाली थीं तो उन्हें अमृतसर एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए रोक लिया गया था। इसके बाद फ्लाइट ने इंग्लैंड के लिए उड़ान भर गई थी लेकिन किरणदीप कौर को जाने नहीं दिया गया जिसके चलते वह घर वापिस लौट आई। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila