श्री दरबार साहिब से गुरबाणी प्रसारण के एकाधिकार को जत्थेदार खत्म करवाएं : जाखड़

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 09:40 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(भुल्लर, धवन): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने श्री हरिमंदिर साहिब से गुरबाणी प्रसारण पर एक टी.वी. चैनल के एकाधिकार को गुरु साहिबान द्वारा दिखाए सर्व सांझीवालता के सिद्धांत के उलट बताया है। उन्होंने फेसबुक द्वारा दरबार साहिब से जारी होते पवित्र हुकमनामे को शेयर करने से पी.टी.सी. चैनल द्वारा रोके जाने को अत्यंत निन्दनीय करार देते हुए शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल द्वारा गुरु मर्यादा को चोट लगाने पर उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब करने की जत्थेदार से मांग की है तथा कहा कि पंथक परम्पराओं के अनुसार उनके खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को कार्रवाई करनी चाहिए। जाखड़ ने कहा कि सुखबीर बादल एक तरफ पार्टी के प्रधान हैं तो दूसरी तरफ चैनल के मालिक भी हैं। एस.जी.पी.सी. का प्रधान भी उन्होंने खुद ही बनाया हुआ है, इसलिए पंथक पार्टी के प्रधान के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब को इस मामले में दखल देने की जरूरत है तथा गुरुबाणी तक सबकी पहुंच यकीनी बनाई जानी चाहिए। श्री हरिमंदिर साहिब के 4 दरवाजे रखकर गुरु साहिबान ने इस पवित्र स्थान को सबके लिए सांझा बनाया था, जबकि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बाणी भी सभी धर्मों/ वर्गों के लिए एक समान है। ऐसी स्थिति में गुरुबाणी के प्रसारण पर किसी निजी संस्था द्वारा अपने व्यापारिक हितों की खातिर रोक लगाना सिख सिद्धांतों के खिलाफ है। जाखड़ ने कहा कि एस.जी.पी.सी. जोकि सीधे तौर पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के नियंत्रण में है, को गुरु साहिबान द्वारा दिखाए गए सर्व सांझीवालता के सिद्धांत को तोड़ने से गुरेज करना चाहिए। 

राज्य में गुरबाणी के प्रसारण को किसी एक चैनल की मलकीयत बनाने की साजिशों को रोका जाना चाहिए। गुरुबाणी प्रसारण के अधिकार सुखबीर के चहेते चैनल को देकर गुरबाणी की बेअदबी की जा रही है। जाखड़ ने कहा कि गुरबाणी प्रसारण पर किसी चैनल विशेष को दिए अधिकार तुरन्त रद्द किए जाएं तथा पवित्र हुकमनामे की ऑडियो तथा वीडियो फेसबुक या किसी और माध्यम द्वारा शेयर करने पर लगाई गई रोक हटाई जाए। श्री दरबार साहिब से सभी चैनलों को बाणी के प्रसारण की अनुमति दी जाए। उन्होंने प्रकाश सिंह बादल से भी अपील की कि वह इस मामले में व्यक्तिगत दखल देकर गुरबाणी प्रसारण के अधिकार सभी चैनलों को दिलवाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News