जतिंदरपाल सिंह ने नए D.S.P. के तौर पर संभाली बागडोर

punjabkesari.in Saturday, Oct 16, 2021 - 03:22 PM (IST)

तपा मंडी (श्याम, गर्ग) : नव नियुक्त डी.एस.पी. जतिंदरपाल सिंह जोकि पटियाला विजिलेस से ट्रांसफर होकर आए उन्होंने अपना कार्यभार संभालना शुरु कर दिया। इस मौके पर उन्होंने प्रैस के साथ बातचीत करते हुए कहा कि इलाके में जुर्म और नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है। अगर लोग पुलिस का सहयोग दें क्योंकि बिना कोई जानकारी दिए समाज को खाक कर रहे ये तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सकते। उन्होंने कहा कि 2019 में प्रमोशन के बाद उन्हें खन्ना, पटियाला आदि स्टेशनों पर वे बतौर डी.एस.पी. की सेवा निभा चुके हैं।

उससे पहले 1997 में तपा में बतौर सहायक थानेदार की सेवा निभाने के बाद वे महल कलां, सहिणा, भदौड़, मानसा के अलावा कई जिलों में भी अपनी सेवा निभा चुके हैं। अब उनको तपा में बतौर डी.एस.पी. की सेवा निभाने की ड्यूटी मिली है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी त्योहार, धान का सीजन और मंडियों में भीड़ होने की वजह से दुकानदारों से अपील की है कि भाईचारे की सांझ को कायम रखते हुए वे अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें ताकि ट्रैफिक में विघ्न न पड़े। इससे पहले डी.एस.पी. बलजीत सिंह बराड़ का फाजिल्का में तबादला हो गया है। उन्होंने थाना तपा के एस.एच.ओ. जसविंदर सिंह, भदौड़ के मुखी परमजीत सिंह, थाना सहिणा के मुखी नरदेव सिंह, थाना मुखी रमनदीप सिंह के साथ मीटिंग करके जान- पहचान करवाई । इस अवसर पर रीडर तरसेम सिंह भी हाजिर थे। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News