Video: लक्खा सिधाना और दीप सिद्धू के समर्थन में उतरा Jazzy B, किसान संगठनों को दी ये सलाह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 02:17 PM (IST)

चंडीगढ़ः लाल किले की घटना के बाद लक्खा सिधाना और दीप सिद्धू के विरोध में अलग -अलग किसान संगठन और लोग उतर आए हैं। इस सबके बीच पंजाबी गायक जैजी बी ने लक्खा सिधाना और दीप सिद्धू का समर्थन किया  है। जैजी बी ने कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो सांझी की है, जिसमें वह इस पूरे मामले पर खुल कर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jazzy B (@jazzyb)

 

जैजी बी ने कहा कि दिल्ली में धरने पर बैठे किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और यह मुश्किलें अभी और आनी हैं। सरकारें पॉवर के गरुर में अंधी हो गई हैं। बैरिकेड्स लगा कर और सड़कें खोद कर वह तैयारी करके बैठीं हैं। एक टेबल पर बातचीत करके मसले का हल किया जा सकता है। जैजी बी  ने लाइव दौरान कहा, ‘26 जनवरी की घटना को चाहे आप अच्छा कहे या बुरा, इस चीज़ को भूल कर हमें एक रहना चाहिए। मुझे बहुत दुख हुआ जब जत्थेबंदियों की तरफ से लक्खा सिधाना और दीप सिद्धू के खिलाफ नारे लगाए गए। बहुत दिल दुखा क्योंकि जितने भी लोगों की इस आंदोलन में देन है, उसे एक बात कारण आंदोलन से अलग नहीं करना चाहिए। खालसा एड वाले रवि सिंह भी हमेशा यह बात कहते हैं कि हमें नौजवानों को साथ लेकर चलना चाहिए। नौजवानी को आंदोलन में एक तरफ नहीं किया जा सकता।’ 

 

PunjabKesari

जैजी बी ने सरकारों की चाल का जिक्र करते कहा, ‘इतिहास में ऐसे ही होता आया है। सरकारों की तरफ से हमेशा लोगों को एक -दूसरे से तोड़ने की कोशिश की जाती रही है जिससे आवाज़ को दबाया जा सके। जत्थेबंदियों को मेरी सलाह है कि वह बोलने से पहले शब्द तोल लें मैं पंजाब सरकार से विनती करता हूं कि किसानों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस को वहां भेजा जाएं जिससे हमारे पंजाबी जो वहां बैठे हैं, उन्हें कोई मुश्किल न आए। केंद्र सरकार की नीति साफ़ है, वह धक्का करना चाहती है और वही वह कर रही है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News